;>धनबाद न्यायालय ने भेजा था एक दिन पहले जेल, सीने में दर्द की शिकायत
बक्सर खबर। आय से अधिक संपत्ति मामले में धनबाद कोर्ट ने बीते दिन बक्सर के रहने वाले मशहूर भोजपुरी गायक भरत शर्मा को जेल भेज दिया था। हालांकि उन्होंने उच्च न्यायालय में जमानत की अर्जी दे रखी है। लेकिन वहां से निचली अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। शुक्रवार को जब वह न्यायालय के समक्ष उपस्थित हुए आयकर की विशेष न्यायाधीश श्वेता कुमारी ने उन्हें जेल भेज दिया। मंडल कारा जाते ही उनकी धड़कनें बढ़ गई और चेहरा उदास पड़ गया। दो-तीन घंटे बाद ही खबर आई उनका बीपी 180 को पार कर गया है सीने में दर्द हो रहा है और बेचैनी बढ़ गई है। इस वजह से उन्हें पास के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है।
रिपोर्ट आने के बाद उन्हें आगे भी भेजा जा सकता है। यह खबर पाकर उनके परिजन भी वहां पहुंच गए हैं। फिलहाल अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूत्रों के अनुसार आय से अधिक संपत्ति के मामले में उन्होंने गलत दस्तावेज प्रस्तुत किए थे। इस वजह से तीन मामले दर्ज किए गए। जिसमें दो वर्ष की सजा भरत शर्मा को हुई है। हालांकि उच्च न्यायालय द्वारा जमानत भी मिल जाएगी। ऐसा कानून के जानकारों का कहना है क्योंकि सजा दो वर्ष की है।