– केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने हरी झंडी दिखा किया रवाना
बक्सर खबर। वैष्णो देवी का सफर करने वालों को अब सीधे बक्सर से ट्रेन मिला करेगी। क्योंकि यहां अर्चना एक्सप्रेस का ठहराव हो गया है। मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही चौसा व रघुनाथपुर में भी फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव भी प्रारंभ हो गया है। इस मौके पर प्लेटफार्म संख्या दो पर सजावट की गई थी। वहां एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि अब बक्सर के लोगों को वैष्णो देवी जाने में सुविधा होगी। आज शाम से ही फरक्का एक्सप्रेस चौसा व रघुनाथपुर में रुका करेंगी।
बुधवार से जियारत एक्सप्रेस भी रुकेगी। हमारा प्रयास है, बक्सर में लोगों को बेहतर यात्री सुविधा मिले। भारत सरकार ने पहले ही बक्सर को वर्ल्ड क्लास स्टेशन की श्रेणी में शामिल किया है। इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के पास ओवरब्रिज का काम चल रहा है। जल्द ही चौसा में ओवर ब्रिज शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए प्रधानमंत्री जी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने बक्सर की जनता की मांग को ध्यान में रखा। इस मौके पर रेलवे के अधिकारी व भाजपा के अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
रेल अधिकारियों से मिली सूचना के अनुसार 12355 पटना-जम्मू तवी अर्चना एक्सप्रेस आज से 09.01 बजे बक्सर पहुंचेगी तथा 09.03 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में इसका समय (डाउन में) 18:51 होगा। जिन ट्रेनों को ठहराव की स्वीकृति मिली है वह प्रायोगिक तौर पर है। इसकी समय अवधि छह माह की है। अवलोकन उपरांत इसका विस्तार होगा। 17 मई को 12395 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर जियारत एक्सप्रेस 19.58 बजे बक्सर पहुंचेगी तथा 20.00 बजे प्रस्थान करेगी। डाउन में 12396 इसका समय 20.45 होगा और दो मीनट बाद यह यहां से रवाना होगी। इसी तरह आज शाम चौसा और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 17.36 बजे चौसा पहुंचेगी तथा 17.38 बजे प्रस्थान करेगी। उसे भी सांसद हरी झंडी दिखाएंगे।