-सड़क किनारे से गुजर रहे व्यक्ति को लगा बिजली का झटका
बक्सर खबर। घर से सड़क की तरफ किसी काम से गए किसान को करंट लग गया। बिजली तार के संपर्क में आने से वे बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीण पर परिवार के लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन, उन्हें बचाया नहीं जा सका। मृतक त्रिलोकी यादव सिकरौल थाना के बराढ़ी गांव के निवासी थे। सूत्रों के अनुसार दुर्घटना आज रविवार की है। वे अपने ही गांव बराढ़ी में सड़क के समीप चाट में गए थे।
ऊपर से बिजली का तार गुजरता है। वे उसी की जद में आ गए। सूचना मिली तो लोग वहां भागे-भागे गए। लेकिन, तब तक विलंब हो चुका था। इस दुर्घटना के संबंध में पूछने पर सिकरौल के थानाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि ग्रामीण की मौत होने की सूचना मिली तो वहां पुलिस टीम भेजी गई थी। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।