भाजपा किसान मोर्चा ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

0
186

बक्सर खबर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की ओर से आज शुक्रवार को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। पार्टी के भिष्म पितामह माने जाने वाले स्व. कैलाश पति मिश्र की जन्मभूमि दुधारचक में मनाए गए समरोह की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुशील राय ने की।

समारोह में वक्ताओं ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 को पंचनिष्ठा के आधार पर भारतीय जनता पार्टी का गठन किया गया। इसके पूर्व संघ की विचारधारा को राजनीतिक फलक देने के लिए 21 अक्तूबर को 1951 को जनसंघ की स्थापना की गई थी जिसका विलय आपात काल के दौरान जनता पार्टी में कर दिया गया था। समारोह केबाद 2 मई को रामलीला मंच पर युवा किसान सम्मेलन आयोजित करने की जानकारी दी गई। समारोह में प्रदेश मंत्री राजीव रंजन सिंह, प्रदेश प्रवक्ता नवीन निश्चल चतुर्वेदी, सुनील सिंह, मनोज राय, परशुराम चतुर्वेदी, जनार्दन राय,कैप्टन जनदिन सिंह,सतीश चंद्र तिवारी, मिठाई सिंह, चौधरी राम विनोद राय, रामचंद्र ंिसंह, अन्नू तिवारी, प्रमोद पाठक आदि मौजूद रहे।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here