– मोदी सरकार के झूठ के गुब्बारे की हवा निकल चुकी है : अरुण श्रीवास्तव
बक्सर खबर। इंडी गठबंधन के बैनर तले पांच नेताओं ने संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता आयोजित कर एनडीए गठबंधन पर हमला बोला। राजद के चुनाव कार्यालय पीपी रोड में यह सभी नेता एकत्र हुए थे। कर्नाटक विधानसभा में पांच बार विधायक रहे पूर्व डिप्टी स्पीकर बी आर पाटिल, समाजवादी समागम के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण श्रीवास्तव, समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक दल के नेता डॉ सुनीलम, महाराष्ट्र के किसान सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश काकड़े, म.प्र. से किसान संघर्ष समिति के सीधी-सिंगरौली क्षेत्र संयोजक निसार आलम अंसारी ने बारी-बारी से अपनी बातें रखीं और राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।
बी आर पाटिल ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जो वायदे किए थे उन्हें चुनाव होने के बाद पूरा किया है। उन्होंने बक्सर के मतदाताओं से कहा महिलाओं और बेरोजगारों को एक लाख रुपए देने, 10 किलो अनाज देने, मजदूरों को मनरेगा में न्यूनतम 400 रूपए की मजदूरी देने की गारंटी पर विश्वास कर सुधाकर सिंह को वोट करें। उन्होंने कहा कि पिछली बार नरेंद्र मोदी जुमलेबाजी कर मतदाताओं को फंसाने में कामयाब हो गए थे लेकिन 10 साल के कड़वे अनुभव के बाद अब मतदाताओं ने भाजपा के खिलाफ और इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है।
अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार ने देशभर में भय का माहौल तैयार कर दिया है। ऐसे समय में सुधाकर सिंह जैसे नेताओं की जरूरत है। जो सरकारों के साथ-साथ अपने नेतृत्व से भी सवाल कर सकें। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने झूठ के आधार पर जो गुब्बारा उड़ाया था, चार चरण के चुनाव के बाद उसकी हवा निकल चुकी है। इंडिया गठबंधन सरकार बनाने की कगार पर पहुंच गई है। डॉ सुनीलम ने किसानों से अपील की कि वे जब मतदान करने जाए तब बक्सर के चौसा में डबल इंजन की सरकार द्वारा किसानों पर किए गए अत्याचार, बनारस के मोहन सराय में किसानों पर किए गए अत्याचार, लखीमपुर खीरी में किसानों को जीप से कुचले जाने की घटनाओं को याद कर, किसानों पर अडानी अंबानी को देश की जमीन सौंपने के लिए लादे गए तीन किसान विरोधी कानून के विरोध में इंडिया गठबंधन को वोट करें । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कॉर्पोरेट का 16 लाख करोड़ माफ किया है। उतनी राशि से किसानों का तीन बार कर्जा माफ किया जा सकता था तथा देश के मनरेगा मजदूरों को 24 वर्षों तक काम दिया जा सकता था।
डॉ सुनीलम ने कहा कि तेजस्वी यादव ने रोजगार को चुनाव का मुख्य एजेंडा बनाने में सफलता हासिल की है, जिसके लिए देश का बेरोजगार युवा उन्हें हृदय से बधाई दे रहा है। डॉ सुनीलम ने कहा कि हम सुधाकर सिंह के लिए इसलिए वोट मांग रहे हैं क्योंकि वे किसानों की आवाज उठाते रहे हैं तथा इंडिया गठबंधन ने एमएसपी की कानूनी गारंटी और कर्ज मुक्ति का वायदा किया है। अविनाश काकड़े ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने, एमएसपी की कानून गारंटी देने को लेकर झूठ बोला है। महिलाओं को सुरक्षा देने का दावा करने वाली भाजपा ने महिलाओं का शोषण और अत्याचार करने वालों को खुला संरक्षण दिया है। जिसकी सजा भाजपा के खिलाफ वोट देकर दी जानी चाहिए। निसार आलम अंसारी ने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है जिसे बचाने के लिए सुधाकर सिंह को वोट देना जरूरी है।