-समर्थन मूल्य पर धान अधिप्राप्ति के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
बक्सर खबर। जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीद हो रही है। इसके लिए सभी प्रखंडों में विभिन्न पैक्स व व्यापार मंडल तथा सहकारी समितियां खरीद कर रही हैं। लेकिन, ग्रामीण स्तर पर प्राप्त सूचना के अनुसार पैक्स व खरीद करने वाली एजेंसियां किसानों को उचित मूल्य नहीं दे रहीं। या तो उनसे क्विंटल पर अधिक धान लिया जा रहा है।
या तय मूल्य से कम पर भुगतान किया जा रहा है। ऐसे किसान अपनी समस्या और अनियमितता की शिकायत जिला प्रशासन से कर सकते हैं। इसके लिए 06183-222346 नंबर जारी किया गया है। जहां किसान अपनी बात रख सकते हैं। इसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी जान लें। वैसे किसान जिनका कृषि विभाग के पोर्टल पर पूर्व से निबंधन है। वे ऑनलाइन धान खरीद के लिए आवेदन कर सकते हैं।