किसानों के लिए फिक्रमंद हुए डीएम, दिए सख्त निर्देश

0
717

बक्सर खबर। किसानों के लिए डीएम राघवेन्द्र सिंह फिक्रमंद दिखे। बुधवार को उन्होंने कृषि टास्क फोर्स की बैठक बुलाई। जिसमें कृषि व सहकारिता के अलावा सभी सिंचाई, लघु सिंचाई, गंगा पंप व मत्स्य विभाग के अधिकारियों को भी उन्होंने तलब किया। खरीफ का मौसम आने वाला है। अभी से सिंचाई प्रबंध पर विशेष ध्यान देने की सलाह उन्होंने दी। जो प्रखंड नहरी क्षेत्र से दूर हैं।

वहां नलकूपों को यथा शीघ्र चालू कर लिया जाए। डीएम ने फसल बीमा योजना के बारे में भी चर्चा की। पता चला जिले में डेढ़ लाख किसान हैं। जिनमें से सिर्फ 33 हजार ने ही फसल बीमा कराया था। उन्होंने सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया। आप ही फसल बीमा योजना के नोडल पदाधिकारी हैं। इस पर विशेष ध्यान दें। लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिया कि आप फार्म छपवाकर किसानों के बीच फसल बीमा का फार्म उपलब्ध कराएं।

add

मत्स्य विभाग को भी निर्देश दिया गया। तालाबों की बंदोबस्ती के अलावा उन्हें सिंचाई के लायक बनाया जाए। आवश्यकता अनुरुप बोरिंग आदि लगाए जाए। डीएम के हवाले से यह बताया गया कि 842 करोड़ की योजना बनाकर सरकार को भेजी गई है। योजना मंजूर हो गई तो नहर, तालाब समेत सभी सिंचाई संसाधनों को दुरुस्त किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here