-उचित मूल्य पर उर्वरक बिक्री का दिया गया निर्देश
बक्सर खबर। खरीफ फसल के उत्पादन के समय किसानों को आसानी से उर्वरक उचित मूल्य पर मिल सके। इसकी तैयारी कृषि विभाग ने शुरू कर दी है। शनिवार को विभाग द्वारा जिले के सभी थोक विक्रेताओं के साथ बैठक की गई। उन्हें बताया गया निर्धारित मूल्य से अधिक बिक्री होने पर जीरो टॉलरेंस नीति के अनुसार सम्बंधित बिक्रेताओं पर उर्वरक अधिनियिम 1985 के तहत कठोर कार्रवाई जायेगी।
यह निर्देश दिया गया कि उर्वरक बिक्री ऑनलाइन होगी। किस विक्रेता को कितनी आपूर्ति हुई इसका ब्योरा भी तलब किया जाएगा। जिससे उपलब्धता की सही जानकारी मिल सके। विभाग को इसकी जानकारी देनी होगी। साथ ही किसानों के लिए यह निर्देश जारी किया गया कि वे अपनी खेत की मिट्टी की जांच करा लें। इससे उन्हें उर्वरक के प्रयोग की उचित जानकारी मिल सकेगी।