-संयुक्त किसान मोर्चा भी कर रहा है सहयोग
बक्सर खबर। चौसा के किसान गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के लोग भी इस आंदोलन को सहयोग कर रहे हैं। सूचना के अनुसार रैली बनारपुर से लेकर जिला मुख्यालय तक निकाली जाएगी। हालांकि अभी तक इसका रुट प्रोग्राम प्रशासन ने किसानों ने उपलब्ध नहीं कराया है। पूछने पर ज्ञात हुआ सोमवार को इसका आवेदन दिया जाएगा। लेकिन, किसानों द्वारा जो पोस्टर जारी किया गया है। उसमें रैली को चौसा से जिला मुख्यालय तक ले जाने की बातें कहीं गई हैं। रविवार को बनारपुर गांव के पंचायत भवन के पास चल रहे धरने के दौरान किसानों से मिलने पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, पूर्व सांसद तेज नारायण यादव आदि पहुंचे थे।
इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी यहां तक आए थे। इनके जाने के बाद प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह सूचना दी गई कि गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली होगी। वैसे सूत्रों का कहना है भारतीय किसान मोर्चा के बैनर तले राकेश टिकैत व उनके समर्थन उस दिन देश के कई राज्यों में रैली की योजना पर काम कर रहे हैं। उसी से चौसा के प्रभावित किसानों के मुद्दे को भी जोड़कर यहां रैली की तैयारी की गई है। रविवार के धरने की अध्यक्षता बैजनाथ साह व संचालन मेराज खान ने किया।