‌‌‌धरने पर डटे रहे किसान, दौड़ लगाता रहा प्रशासन

0
513

-तीन से पांच के मध्य गेट जाम करने की दी जा रही है चेतावनी
बक्सर खबर। चौसा में प्रभावित किसान मोर्चा का धरना मंगलवार को 352 वें दिन भी जारी रहा। हालांकि इस मोर्चा ने पूर्व से घोषणा कर रखी है। तीन से पांच अक्टूबर के मध्य थर्मल पावर के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया जाएगा, तालाबंदी की जाएगी। इसको देखते हुए मंगलवार को सुबह से ही प्रशासन के अधिकारी सजग दिखे। पांच-छह थानों की टीम व सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मी। थर्मल पावर के आस-पास विभिन्न जगहों पर तैनात नजर आए। बतौर दंडाधिकारी कई अंचलों के पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

इसकी वजह से चौसा के निर्माणाधीन थर्मल पावर स्टेशन के आस-पास काफी सरगर्मी रही। किसान गेट पर तो नहीं पहुंचे। लेकिन, धरना स्थल पर डटे नजर आए। दोपहर के वक्त उनकी सभा हुई। जिसकी अध्यक्षता विजय नारायण राय व संचालन शिवजी तिवारी ने किया। वक्ताओं ने कहा कि हमारा धरना लंबे समय से जारी है। लेकिन, प्रशासन और एसडीपीएल कंपनी की वजह से हमारा साथ अन्याय हो रहा है। आर एंड आर पॉलिसी की अनदेखी हो रही है। किसान और बेरोजगार युवकों को काम नहीं मिला।

-धरने की बैठे प्रभावित किसान मोर्चा के लोग

थर्मल पावर के लिए अधिग्रहित हुई भूमि के मामले में भी आपत्ती 2016 से लंबित पड़ी है। उसका निष्पादन नहीं हो रहा है। यह धरना भूमि के उचित मुआवजे की मांग को लेकर प्रारंभ हुआ था। जो जमीन रेल व पाइप लाइन के लिए अधिग्रहित होनी है। लेकिन, अब इसमें रोज नई बातें सुनने को मिल रही हैं। समस्या का समाधान बातचीत से होना है। लेकिन, दोनों तरफ से उचित प्रयास नहीं हो रहा। जिसके कारण यहां कई मर्तबा तनाव की स्थिति पैदा हो चुकी है। फिलहाल पांच तक मेन गेट पर प्रदर्शन की बात कही जा रही है। जिसको लेकर प्रशासन ने भी एहतियात बरत रहा है। ताकि कहीं कोई उपद्रव न करे, जैसा पहले हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here