किसानों का बंटाधार, बीएओ को नहीं मिला प्रभार

0
239

बक्सर खबर। किसान को मदद पहुंचाने के लिए प्रत्येक प्रखंड में कृषि पदाधिकारी तैनात हैं। जो किसानों को उचित परामर्श और सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हैं। वे सरकार और किसानों के बीच की मुख्य कड़ी हैं। लेकिन, जिले के नावानगर प्रखंड में इसका माखौल उड़ रहा है। वहां कहने को कृषि पदाधिकारी तैनात हैं। लेकिन, पूछने पर कहते हैं मुझे प्रभार ही नहीं मिला। मैं किसी भी सरकारी कार्य के लिए जवाब देह नहीं। उनके इस रवैये से परेशान किसान आनंद कुमार पांडेय ने सूचना के अधिकार के तहत इसकी जानकारी मांगी।

उन्होंने अपने जवाब में लिखित रुप से यह स्पष्ट किया है कि चौगाई के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने उन्हें प्रभार हस्तगत नहीं किया है। इस लिए मैं कोई जानकारी देने में सक्षम नहीं हैं। हालाकि परमेश्वरपुर के किसान आनंद पांडेय ने इसकी शिकायत जिला कृषि पदाधिकारी से की है। लेकिन, वहां का जवाब संतोषप्रद नहीं है। वास्तविक स्थिति जानने के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी से कई मर्तबा फोन पर बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। यह हाल है जिले में कृषि विभाग का।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here