-इटाढ़ी पोलिटिनिक कालेज का है छात्र, प्रशिक्षण के लिए रवाना
बक्सर खबर। इटाढ़ी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र गौरव कुमार मिश्रा का चयन भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र में हुआ है। यह सूचना मिलते ही उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। पिता नागेन्द्र मिश्रा व मां सुजाता देवी खुशी से झूम उठे। यह लोग डुमरांव अनुमंडल के ग्राम मठिला, थाना कोरानसराय के निवासी हैं। गौरव के बड़े भाई मंजीत मिश्रा जो रेलवे में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया तीन भाइयों में वह सबसे छोटा है।
गांव के हाई स्कूल से उसने मैट्रिक की परीक्षा पास की और डीके कॉलेज डुमरांव से इंटर किया। फिर उसका दाखिला इटाढ़ी के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में हो गया। कुछ माह पहले भाभा परमाणु केंद्र में जूनियर साइंटिस्ट की उसने परीक्षा दी और पिछले सप्ताह वहां से चयन का पत्र आ गया। तीन दिन पहले ही वह परमाणु अनुसंधान केन्द्र के लिए रवाना हो गया है। उन्होंने बताया कि मेरे दूसरे भाई विशाल मिश्रा का चयन भी रेलवे में हुआ है। वे भी इसी माह नौकरी ज्वाइन करने वाले हैं। यह सब हमारे माता-पिता के आशीर्वाद से संभव हुआ है।