– प्रशासन ने सुरक्षा के लिए किया चौकस इंतजाम
बक्सर खबर। चौसा में पिछले एक वर्ष से धरना दे रहे किसानों ने रविवार को आक्रोश मार्च निकाला। यह वे किसान हैं जो रेल लाइन व पाइप लाइन बिछाए जाने से जुड़े मामले में उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है हमें उंची दर से मुआवजा मिलना चाहिए। प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। क्योंकि पिछले कुछ प्रदर्शनों के दौरान किसानों ने निर्माणाधीन बक्सर थर्मल का काम रोक दिया था। जिसको देखते हुए मौके पर सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा भी पहुंचे हुए थे। पूरा इलाका छावनी बना हुआ था। यहां चौसा गोला के समीप किसान लंबे समय से धरना दे रहे हैं। धरना स्थल मुफस्सिल थाना की सीमा में आता है।
स्थानीय थाने के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस लाइन से सिपाही वहां भेजे गए थे। किसानों का आरोप है पहले कई दफा बैठके हो चुकी हैं। लेकिन, कंपनी के लोग झूठा आश्वासन दे रहे हैं। वहीं प्रशासन ने बताया कि इनकी समस्या को निपटाने के लिए समन्वय समिति बनी हुई है। जिसकी प्रत्येक माह नियमित बैठक होती है। वहां जो समस्याएं आती हैं। उस पर चर्चा होती है। मुआवजे की मांग पर भी भूमि संबंधित लारा कोर्ट में सुनवाई चल रही है। किसानों को उसके द्वारा मुआवजे का भुगतान भी किया जा रहा है। जिसकी आपत्ती हो वह वहां अपनी बात रख सकता है। न्यायालय के निर्णय के अनुरूप कार्रवाई होती है। लेकिन, प्रभावित किसान, मजदूर मोर्चा इन दावों को खारिज करता है। उसका कहना है, भूमि दाता किसानों को अभी तक प्रमाणपत्र तक नहीं दिया गया। सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे हो रहे हैं। आने वाले दिनों में कंपनी को इसका खामियाजा भुगतना होगा।