-प्रशोतिमपुर फीडर के कर्मियों पर लगा मनमानी का आरोप
बक्सर खबर। रोपनी का समय गुजरता जा रहा है। लेकिन, खेत तक पानी पहुंचाने की सारी योजना हवा-हवाई साबित हो रही है। जिले के किसान इसकी वजह से परेशान है। खेत तक पानी पहुंचाने का दावा करने वाली सरकार इस मामले में खामोश दिख रही है। इसकी शिकायत इटाढ़ी प्रखंड के किसानों ने की है। उनका कहना है हमारे यहां प्रशोतिमपुर में कृषि फीडर लगा है। वहां से एक नंबर, दो नंबर, चार व पांच में बिजली की आपूर्ति हो रही है। लेकिन, तीन नंबर के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। इस इलाके के अनेक गांव जैसे मुरारपुर, ।
पिथनी के रहने वाला राजा दुबे ने बताया कि एक तो नहर में पानी नहीं है। वहीं तीन नंबर में बिजली नहीं मिलने से हमारा सारा काम ठप पड़ा है। इसको लेकर हम लोगों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया है। उनका कहना है, दो-तीन दिन में नहर का पानी उपलब्ध हो जाएगा। लेकिन, यहां आश्वासन से काम चलने वाला नहीं है। अब यहां के किसान सड़क पर उतरने की योजना बना रहे हैं।