-12 लोगों ने शुरू किया उपवास, मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा प्रयास
बक्सर खबर। चौसा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की बहाली और प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर 11 लोगों ने मंगलवार से आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया है। यह कार्यक्रम रेलवे यात्री संघर्ष समिति चौसा के बैनर तले हो रहा है। जिसका नेतृत्व समिति के अध्यक्ष मनोज यादव कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारी मांगे हैं। कोरोना काल में बंद फरक्का एक्सप्रेस एवं पटना कुर्ला एक्सप्रेस का ठहराव पूर्ववत की तरह किया जाए। अपर इंडिया एक्सप्रेस एवं हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस के जगह पर मगध, विभूति एक्सप्रेस एवं हावड़ा अमृतसर मेल का ठहराव चौसा में हो।
साथ ही महिला तथा पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रतीक्षालय की व्यवस्था हो। स्टेशन पर आरक्षण केंद्र के साथ पश्चिम साइड में यात्री शेड, शौचालय की व्यवस्था, ऊपर गामी पुल का निर्माण तत्काल कराया जाए। उन्होंने कहा कि चौसा में 1320 मेगावाट का थर्मल बन रहा है। यहां शेरशाह व हुमायूँ के मध्य युद्ध हुआ था। यह ऐतिहासिक स्थल है, लेकिन, इसकी उपेक्षा हो रही है। जबकि इसका आवेदन पूर्व में भी रेल मंत्रालय व डीआरएम को दिया गया है। मनोज यादव के अनुसार उनके अलावा भरत पांडे, शिव शंकर राम, विजय राम, मुख्तार खान, राम आशीष सिंह कुशवाहा, शमसुद्दीन मियां उर्फ भुवर साह, राम ईश्वर चौहान, अवधेश कुशवाहा, राधेश्याम चौधरी, बेनी माधव राजभर, गोविंद खरवार कुल 12 लोग अनशन कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान नितेश कुमार, बसंती देवी, छोटू लाल चौहान, कन्हैया प्रसाद मालाकार, हरिहर मेहरा, इम्तियाज रजक, दिलीप राम, कन्हैया गुप्ता, डेहरी पंचायत के मुखिया कल्लू अंसारी, श्यामलाल प्रसाद, सुग्रीव ठाकुर, गोविंद खरवार, रामाशीष सिंह कैलाश खरवार, मुन्ना खरवार, जुगनू मालाकार, प्रदीप कुशवाहा, राम भजन राम, भीम यादव, चंद्रमा राम, मुन्ना खरवार, संतोष चौधरी, सुनील मालाकार अधिवक्ता, शिव शंकर राम आदि लोग शामिल हुए।