‌‌‌दानापुर के कारोबारी को बाप-बेटों ने लगाया करोड़ों का चूना

0
3110

-मुफस्सिल थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी, राजपुर के लोगों ने दिया धोखा
बक्सर खबर। दानापुर के बड़े कारोबारी को राजपुर के लोगों ने करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया है। इसकी प्राथमिकी दो दिन पहले अर्थात शुक्रवार को मुफस्सिल थाने में दर्ज हुई है। शिकायतकर्ता रामाशंकर शर्मा ने बताया पुलिस को दिए आवेदन में कहा है। वर्ष 2023 मार्च में मैंने लगभग दो करोड़ो रुपये लगाकर चौसा के बेचनपुरवा में थर्मल पावर प्लांट के नजदीक फेबर ब्लॉक व फ्लाई एश बनाने का प्लांट लगाया।

इसके लिए मुझे राजपुर थाना के खानपुर गांव के रहने वाले दीपक कुमार उर्फ बिट्टू, उनके भाई विकास कुमार ने संपर्क किया था। मैं पटना में रामायुस इन्फ्रा डेवलपर्स एलएलपी नाम से कंपनी चलाता हूं। उसकी की शाखा का विस्तार मैंने यहां किया। इन लोगों को 25 प्रतिशत का हिस्सेदार बनाया। जो मुनाफा होगा, उसका हिस्सा इन लोगों को जाएगा। वर्ष में एक बार पूरे कारोबार का हिसाब करना था। लेकिन, तय समय आने पर इन लोगों ने संपर्क करना छोड़ दिया। बालाजी इंजीनियरिंग एलटीडी नाम की कंपनी से मिलकर सारा सामान बेचने लगे। मैंने आय-व्यय के लिए दबाव बनाया तो इन लोगों ने सारा सामान भी बेच दिया और मशीने तक बेचनपुरवा से उठाकर ले भागे।

जिसे राजपुर थाना के सरेंजा गांव के पास लगाया गया है। इन लोगों ने बालू गिट्टी के नाम पर मेरे बेटे आयुष का हस्ताक्षर बनाकर बैंक से 78 लाख 76 हजार 965 रुपये की निकासी भी कर ली। इस पूरे खेल में इन दोनों के पिता रामप्रवेश सिंह व चचेरे भाई संचित यादव का भी हाथ है। उसी ने योजनाबद्ध तरीके इन सबके साथ मिलकर करोड़ों रुपये का चूना लगाया है। हमारे और उनके मध्य इस व्यवसाय को लेकर जो करार हुआ था। उसका पेपर भी हमारे पास उपलब्ध है। पुलिस अगर इनके खातों की जांच करेगी तो इनके द्वारा किए गए खेल उजागर हो जाएगा। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। ]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here