ट्रक-ऑटो की टक्कर में पिता की मौत, पुत्र समेत दो की हालत गंभीर

0
1464

-सब्जी विक्रेता के साथ हुई दुर्घटना, ट्रक वाला वाहन समेत फरार
बक्सर खबर। नया भोजपुर सब्जी मंडी के पास ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। उसमें सवार एक सब्जी विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं ट्रक चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। मृतक की पहचान बक्सर तुरहा टोली निवासी लक्ष्मण प्रसाद तुरहा (55) स्वर्गीय शिवनाथ प्रसाद के रूप के रूप में हुई है। वहीं बेटे मंजीत कुमार तुरहा व ऑटो चालक ओमप्रकाश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नया भोजपुर ओपी प्रभारी सुधीर कुमार ने परिजनों को इसकी सूचना दी। दुखद सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। नया भोजपुर ओपी में कोहराम मच गया। ओपी प्रभारी ने बताया कि मृतक सब्जी विक्रेता है वो कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के धरहरा सब्जी मंडी से सब्जी लेकर लौट रहे थे। उसी दौरान यह दुर्घटना हो गई। ट्रक चालक घटना के बाद वाहन लेकर फरार हो गया। शायद कोहरे के कारण ऐसा हुआ होगा। यह अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ट्रक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here