-हाई टेंशन तार के संपर्क में आया ग्रामीण
बक्सर खबर। कोरानसराय थाना के मुगांव गांव में सोमवार अपराह्न में दुखद घटना हो गई। बिजली तार के संपर्क में आने से इस गांव के निवासी मंटू सिंह उर्फ झब्बू की मौत हो गई। यह 45 वर्षीय व्यक्ति तीन बच्चों के पिता थे। उनके असमय चले जाने के कारण परिवार पर बड़ी मुसीबत आ गई है। ग्रामीणों ने बताया गांव में एक जगह सरकारी स्कूल है। वे वहीं किसी काम से गए थे। पास में ही बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है। उसके हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गए। इस वजह से उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने इस घटना के बाद आक्रोश व्यक्त करते हुए बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। पंचायत के मुखिया ने भी विभाग से पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने का मांग रखी है। सूचना मिलते ही कोरानसराय थाने की पुलिस भी वहां पहुंची। ग्रामीणों की शिकायत सुनी और इसका केस भी बनाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मंटू सिंह दो बेटी व एक पुत्र के पिता थे। उनका परिवार लगभग बेसहारा हो गया है।