-एक दिन पहले ही किया था हमला, बाल-बाल बच गया व्यवसायी
बक्सर खबर। शुक्रवार की देर शाम कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव गांव में मामूली बात पर एक युवक ने किराना दुकानदार पर गोली चला दी थी। हालांकि संयोग रहा जो दुकानदार बच गया। पीड़ित दुकानदार अभिजीत कुमार ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महेश प्रताप उर्फ क्रियाल को गिरफ्तार कर लिया। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शनिवार का उसे जेल भेज दिया। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आरोपी को आज शनिवार की सुबह कृष्णाब्रह्म थाना टुडीगंज बाजार से गिरफ्तार किया गया।
इसके पास से एक एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है, आरोपी पूर्व से छत्तीसगढ़ के एक मुकदमे में आरोपी रहा है। उसने दुकानदार पर गोली क्यूं चलाई। यह पूछने पर पता चला। वह शुक्रवार को कुछ सामान लेने बाजार गया था। जब उसकी दुकान पर गया तो पाया उसके रुपये कहीं गिर गए हैं। वह दुकानदार से उलझ गया। तुम्हारे यहां ही मेरे रुपये गिरे हैं। इसको लेकर दुकानदार से वही उलझ गया। तुम्हारी दुकान पर मेरे रुपये गुम हुए हैं। तुम मुझे वह रुपये दो। और फिर गुस्से में उसने गोली चला दी।