बक्सर खबर। डीएसएस की जिला इकाई और छात्र राजद द्वारा आज ज्योति चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया गया। उनका कहना था वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में छात्र राजद और आईसा द्वारा बीएड में फिस बढ़ोतरी खिलाफ पांच दिनों से आमरण अनशन जारी है। अनशनरत 9 साथियों का हालात बहूत खराब हो गई है। लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई सुध लेने नहीं आया। इसी के संदर्भ में आज मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।
जल्द से जल्द हमारी मांगो को पुरा किया जाए नहीं तो डीएसएस और छात्र राजद उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। आज के प्रदर्शन में डीएसएस के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्दन यादव छात्र राजद जिलाध्यक्ष दीपक यादव, छात्र संघ अध्यक्ष रवि यादव, अजय कुशवाहा, छात्र संघ कोषाध्यक्ष पीयूष यादव, मनोज यादव, विवेक केशरी, राजेश यादव, राहुल यादव, पिन्टू सिंघानिया, महताब अंसारी, उदित सिंह, आकाश यादव, मनु राजपुत, मानसिंह यादव, नीतीश सिंह समेत अनेक युवा व छात्र शामिल हुए।