भूखों को खाना खिलाइए, कभी जन्मदिन इस तरह मनाइए

0
989

-दिल में सहानुभूति हो तो नंबर घुमाइए
बक्सर खबर। लोग जश्न मनाने के लिए क्या-क्या करते हैं। लाखों रुपये खर्च का जलसा करते हैं। लेकिन, कुछ ऐसे भी हैं जो जन्मदिन अथवा किसी पावन मौके पर भूखों को भोजन भी कराते हैं। इसके लिए उन्हें बहुत परिश्रम भी नहीं करना होता। लेकिन, दिल को थोड़ा बड़ा करना पड़ता है। बस एक नंबर घुमाइए और कुछ लोग आपके सहयोग के लिए खड़े हो जाते हैं। यह लोग हैं रोटी बैंक के सदस्य। जो प्रतिदिन स्टेशन पर भूखों को भोजन परोसते हैं। उनके हिस्से जो आ जाए। या कहें अन्नदाता की जो कृपा हो जाए।

रविवार की रात स्टेशन पर रोटी बैंक के सदस्य भूखों को मजेदार भोजन परोस रहे थे। पूछने पर पता चला एक घर में बच्चे का जन्मदिन है। उन लोगों इस मौके पर यह भोजन भेजा है। और स्वयं भी हाथ बटाने आए हैं। रोटी बैंक के संरक्षक ने इसका संदेश जारी करते हुए बताया है कि प्रतिदिन की भांति आज दिनांक 11/02/2024 को भूख के खिलाफ चलाए जा रहे मुहिम में शामिल रोटी बैंक बक्सर के सक्रिय कार्यकर्ता के के मिश्रा जी, पंकज सिंह, मुन्ना यादव, धीरेंद्र, मनोज ओझा, राजा पाहवा, महेश भोतिका, बिट्टू गुप्ता, सोनू पाहवा, रिद्धि पाहवा, धीर पाहवा, विराज पाहवा, समस्त पाहवा परिवार, राश बिहारी ओझा आदि ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए

सड़कों पर निकलकर, गरीब, असहाय, लाचार,वृद्ध, अपाहिज, मंदबुद्धि एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन में पूड़ी, रोटी , खीर, सब्जी, आदि का वितरण किया। रोटी बैंक इंसानियत का बैंक है, मानवता का बैंक है, यह असहाय, लाचार, जरूरतमंद लोगों को भोजन के साथ-साथ, कपड़ा, कंबल, आदि पहुंचाने का एक माध्यम है। अगर समाज का कोई भी व्यक्ति, राष्ट्र धर्म को निभाते हुए जरूरतमंदों को भोजन देना चाहते हैं तो वह रोटी बैंक बक्सर के मोबाइल नंबर 94310 83744 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उतना ही लो थाली में कि व्यर्थ न जाए नाली में।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here