बक्सर खबर : केसठ प्रखंड निवासी पत्रकार संजय उपाध्याय को झूठी साजिश में फंसाया गया है। इस मामले में प्रशासन द्वारा पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना उचित नहीं। अगर ऐसा होगा तो पत्रकार किसी के समस्या के लिए कैसे लड़ेंगे। इस विषय के साथ बक्सर पत्रकार संघ का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा से मिला। ज्ञापन सौंप न्यूज इंडिया के संवाददाता के खिलाफ मुकदमा वापस लेने की मांग की गई। डीएम ने कहा मीडिया अपना काम करे। यह उचित है, लेकिन कुछ मामलों में उसे सावधानी बरतनी चाहिए।
जिस खबर से समाज एवं सिस्टम के बीच विवाद बढ़े अथवा विधि व्यवस्था की समस्या पैदा हो रही हो। इससे बचना चाहिए। समाज को दिशा देना मीडिया का कार्य है। अपनी बातें कहते हुए डीएम ने भरोसा दिलाया। इसका निष्पादन जल्द करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा इस सिलसिले में केसठ बीडीओ से भी जवाब मांगा गया था। विवाद को हल करने का यथा शीघ्र प्रयास किया जाएगा। शिष्टमंडल में बक्सर पत्रकार संघ के संरक्षक बबलु उपाध्याय, सचिव रवि मिश्रा, न्यूज इंडिया के संजय उपाध्याय व अध्यक्ष समेत कुछ युवा साथी शामिल रहे। इस सिलसिले में यह शिष्टमंडल पुन: पुलिस कप्तान राकेश कुमार से मिलेगा।