-मुट्ठी से बरामद हुआ बिक्रमगंज का बस टिकट
बक्सर खबर। डुमरांव थाना क्षेत्र में शनिवार को महिला का शव बरामद हुआ। जो सड़क किनारे पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को डुमरांव नगर से सटे टीचर ट्रेनिंग स्कूल के समीप से उसे बरामद किया। मौके पर पहुंची पुलिस को तलाशी के दौरान उसके हाथ की मुट्ठी से बस का टिकट बरामद किया। जिस पर बिक्रमगंज-डुमरांव लिखा हुआ था।
यह वाकया दोपहर साढ़े बारह बजे के लगभग का है। देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था। उसकी उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के आसपास होगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। वह उपचार के लिए बिक्रमगंज से डुमरांव आ रही होगी। रास्ते में उसका स्वास्थ्य खराब हुआ होगा। बस वाले उसे वहां उतारकर चलते बने होंगे। पूछने पर पुलिस ने बताया अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है।





























































































