-शातिर डीलर कर रहे किसानों से सौदा
बक्सर खबर। गेहूं की बुआई खाद के कारण प्रभावित हो रही है। ऐसे में खाद की खेप आने की सूचना के साथ ही उसके अधिकृत विक्रेताओं ने खेल शुरू कर दिया। वे किसानों से सौदा करने लगे। अगर पन्द्रह सौ रुपये देंगे तो खाद मिल जाएंगी। वह भी आपके लिए, ऐसा अनुबंध कर विक्रेताओं ने किसानों का दोहन शुरू कर दिया हैं। सूचना है कि सोमवार को जब किसान डिलरों के पास पहुंचे तो पता चला खाद बिक चुकी हैं क्योंकि उन्होंने पूर्व से ही सौदा जो कर लिया था। यह हाल है जिले में सरकारी दर पर बिकने वाले उर्वरक का। हालांकि प्रशासनिक दावे हो रहे हैं।
बावजूद इसके जो गोरख धंधा निचले स्तर पर चल रहा है। वह सबको चौंकाने वाला है। आपको बताते चलें कि जिले को 400 मीट्रिक टन आरसीएफ डीएपी का आवंटन शनिवार को मिला। जिसमें 62.5 मीट्रिक टन यानी 1250 बोरी राजपुर प्रखंड के 20 खुदरा विक्रेताओं को दिया गया। जो ऊंट के मुंह में जीरा वाली बात है। रविवार व सोमवार सुबह तक सभी बिक्रेता के पास माल पहुंच गया। लेकिन जब किसान सोमवार को डीएपी के लिए बाजार में पहुंचे तो हर दुकानदार के यहां से एक ही जवाब सुनने को मिला माल समाप्त हो गया। माल कब आया और कब खत्म हो गया किसी को पता ही नहीं चला। हालांकि जीरो टॉलरेंस नीति की बात करने वाला कृषि विभाग अपनी तरफ से लंबी-लंबी हांक रहा है।