विश्वामित्र सेना ने शांति नगर में मनाया होली मिलन समारोह बक्सर खबर। विश्वामित्र सेना के महिला विंग द्वारा स्थानीय शांति नगर, सेवा बस्ती में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व महिला विंग की जिला संयोजक रूबी तिवारी ने किया।
समारोह में बतौर अतिथि शाहाबाद संयोजक रवि राज उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सेवा बस्ती में हर त्यौहार मनाने का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को एक सूत्र में जोड़ने का प्रयास है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि त्यौहार भाईचारे को मजबूत करने का सबसे अच्छा माध्यम है, और विश्वामित्र सेना इसी लक्ष्य को लेकर समाज में समरसता कायम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि विश्वामित्र सेना सनातन संस्कृति के उत्थान और इसकी रक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है। संगठन के इस सराहनीय प्रयास को स्थानीय लोगों ने खूब सराहा। समारोह के अंत में सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और भाईचारे का परिचय दिया। कार्यक्रम में आशुतोष तिवारी, गुड़िया देवी, निराशा देवी, आरती देवी, पार्वती कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रभावती देवी, धर्मावती देवी, ज्योति देवी सहित कई स्थानीय महिला शामिल हुई।