-घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
बक्सर खबर। युवाओं के दो गोल में शनिवार की देर शाम जमकर मारपीट हुई। विवाद इस मुकाम पर पहुंच गया कि उन लोगों ने तीन बाइकों में आग लगा दी। एक तो आंशिक रूप से जली लेकिन, दो पूरी तरह से जल गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर टीम पहुंची तो दोनों पक्ष के लोग वहां से भाग निकले। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेपट्टी इलाके की है। सूचना के अनुसार अंकित यादव व संदीप यादव निवासी पीसी कॉलेज कालोनी के मध्य मारपीट हुई थी।
पुलिस ने इस मामले में स्वयं संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की और रात के वक्त ही संदीप यादव, अंकित यादव आकाश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को इन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। पूछने पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अंकित यादव का पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड है। वह हाल ही में जेल से छूटकर आया था। हालांकि मारपीट में दोनों पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल थे। लेकिन, फिलहाल तीन को जेल भेजा गया है। अन्य की तलाश जारी है। पुलिस मौके से तीनों बाइक जब्त कर ली है। उन्हें इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के पास स्थित मुफस्सिल थाने के चेकपोस्ट पर रखा गया है।