-फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, अधिकारी भी पहुंचे
बक्सर खबर। शहर के मेन रोड में स्थित सत्यदेव आयल मिल में सोमवार की शाम अचानक आग भड़क उठी। हालांकि जिस समय यह हादसा हुआ। मिल बंद थी और कामगार लौट चुके थे। शहर के रिहायसी इलाके में यह मिल स्थित है। जिसकी वजह से प्रशासन भी तुरंत हरकत में आ गया। सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, नगर कोतवाल व अन्य पदाधिकारी भी वहां पहुंच गए। वहां फायर ब्रिगेड की चार छोटी-बड़ी गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
सत्यदेव मिल के मालिक ने पूछने पर कहा हम लोग तो कार्यालय में बैठे थे। तभी दूसरे लोगों ने आकर सूचना दी। अंदर से आग की पलटे उंठ रहीं हैं। वहीं मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम अभी भी काम में जुटी है। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। आग कैसे लगी, इसकी जांच होगी। फिलहाल शार्ट सर्किट के कारण ऐसा होने की संभावना जताई जा रही है। इसमें कितने का नुकसान हुआ है? यह पूछने पर उन्होंने कहा इसका आकलन मिल मालिक से पूछताछ के बाद ही हो पाएगा।