-वित्त विभाग से मिली मंजूरी
बक्सर खबर। पंचायती राज्य विभाग ने कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। प्रधान सचिव पंचायती राज्य विभाग ने सभी जिलों को इसका निर्देश पत्र जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है। पंचायत स्तर पर जो क्वारैंटाइन सेंटर बने हैं। वहां स्थानीय स्तर पर ग्लब्स, मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि की खरीद हो सकती है।
इसके अलावा पंचायत क्षेत्र में इसकी रोकथाम के लिए ब्लीचिंग का छिड़काव व आवश्यक कार्य किए जा सकते हैं। पंचम वित्त विभाग की अनुदान राशि के उपयोग मुखिया अपने स्तर से कर सकते हैं। प्रखंड के अधिकारी इस निर्देश का अनुपालन कराएं। इसके लिए जिला प्रशासन के स्तर से संबंधित कार्यालयों को सूचना भेज दी गई है।