कृषि विविधिकरण की ट्रेनिंग लेने हेतु पचास किसान रवाना

0
95

-आत्मा पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए सभी को भेजा रांची
बक्सर खबर। कृषि प्रदौगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा), बक्सर के तत्वाधान में सदर प्रखंड स्थित संयुक्त कृषि भवन के प्रांगण वृहस्पतिवार को कृषि विविधिकरण पर ट्रेनिंग लेने हेतु पचास कृषको का दल मोबाईल एग्रीकल्चरल स्कूल एंड सर्विसेज (मास) रांची(झारखण्ड) भेजा गया। कृषकों के दल को जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानंद चक्रवर्ती एवं आत्मा के परियोजना निदेशक राजेश प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखा बस से रवाना किया। मौके पर डीएओ ने कहा कि कृषक सम्बंधित क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने क्षेत्र के अन्य कृषकों को प्रशिक्षित करे तभी इसकी सार्थकता सिद्ध होगी।

आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि उक्त संस्थान में कृषि विविधिकरण से सम्बंधित पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। कृषि विविधीकरण के माध्यम से नकदी फसलों की खेती को बढ़ावा देने के ढांचे में बदलाव की जरूरत है। इस दिशा में ड्रीप इरीगेशन सिस्टम, सस्टनेबल एग्रीकल्चर, ऑर्गेनिक फार्मिंग, इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट, इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम, वेजिटेबल नर्सरी डेवलपमेंट, रोपाई बढ़ाने के लिए पॉलीहाउस का निर्माण, पोल्ट्री उत्पादन, डेयरी प्रोडक्शन. बकरी पालन इत्यादि टॉपिक पर जानकारी प्रदान की जाएगी।

समन्वय प्रभारी परियोजना निदेशक विकास कुमार राय,आत्माकर्मी रघुकुल तिलक, चन्दन कुमार सिंह,दीपक कुमार एवं त्रिपुरारी शरण सिन्हा द्वारा किया गया. दल में किसानो की सुविधा हेतु टीम लीडर के रूप में राम नारायण त्रिवेदी व दिनेश कुमार शर्मा को नामित कर भेजा गया. दल के रवानगी के मौके पर विभिन्न प्रखंडो के बीटीएम, एटीएम सहित प्रगतिशील कृषक कमलेश पाण्डेय, चितरंजन तिवारी, शालिग्राम पाल, अश्विनी कुमार लाल, राजगृही साह,सत्येन्द्र कुमार राम सहित अन्य कृषक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here