– वाहन जांच के दौरान रामदास राय ओपी पुलिस ने की राशि जब्त
बक्सर खबर। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 50 लाख रुपये जब्त किए हैं। सूचना के अनुसार शुक्रवार की शाम सिमरी प्रखंड के गंगौली बांध के समीप रामदास राय डेरा ओपी की पुलिस तलाशी अभियान चला रही थी। तभी कार पर सवार तीन लोग यूपी की सीमा से बिहार में दाखिल हुए। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो अंदर नोटों का बंडल मिला। गिनती में वह रकम 50 लाख थी।
डेरा ओपी की पुलिस ने इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दी। बात मुख्यालय तक पहुंची। पूछताछ के दौरान वह रकम पुलिस ने जब्त कर ली। कार में मौजूद तीन लोगों से रुपये के वैध कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया। वे समय लेकर वहां से निकल गए। वह राशि किसी व्यवसायी की है अथवा किसी जमीन कारोबारी की। यह बात फिलहाल स्पष्ट नहीं है। इस संदर्भ में पूछने पर कप्तान शुभम आर्य ने बताया राशि को सील कर दिया गया है। इसकी जांच हो रही है।