बक्सर खबर। पचास हजार रुपये का इनामी अपराधी लंकेश उर्फ रावण उर्फ राजा दुबे पटना में गिरफ्तार कर लिया गया है। सूचना के अनुसार गुरुवार को फ्रेजर रोड में कोतवाली थाना पटना की पुलिस ने उसे दबोचा। इस कार्रवाई में एसटीएफ वाराणसी की पुलिस शामिल थी। सूचना के अनुसार रावण शहर के शिवपुरी इलाके का रहने वाला है। उसने अपने साथी सन्नी वर्मा उर्फ प्रोफेसर के साथ मिलकर 2 अप्रैल को बीएचयू के छात्र गौरव की हत्या की थी। उसका साथी सन्नी पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया था। उसी समय से रावण की तलाश जारी थी। उसके खिलाफ वाराणसी में कई मामले दर्ज हैं।
सूत्रों के अनुसार यह सफारी गाड़ी से गुरुवार को पटना पहुंचा। यूपी की टीम उसका पीछा कर रही थी। फ्रेजर रोड में वे महाराजा कम्पलेक्श में गाड़ी खड़ी कर अंदर गए। सादी वर्दी में पुलिस वाले वहां आस-पास छीप गए। जैसे वह गाड़ी में आकर बैठा। उसे दबोच लिया गया। उसके पास से विदेशी पिस्तौल बरामद हुई है। दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है। अपराध जगत के सूत्रों की माने तो रावण उर्फ राजू दुबे रहता तो शिवपुरी में था। लेकिन, वह मूल रुप से इटाढ़ी थाना के सिकटौन्हा गांव का निवासी है। इसके विरूद्ध बक्सर नगर थाना में स्वर्ण व्यवसायी से लूट का मामला दर्ज है।