‌‌‌दो पक्षों के मध्य सिमरी में मारपीट, तिलकधारी भी घायल

0
2341

-दो लोगों के मध्य है पुरानी रंजीश, दोनों पक्ष के लोग चोटिल
बक्सर खबर। सिमरी गांव में मंगलवार को अपराहृन चार-पांच बजे लगभग दो पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट हुई। सूचना के अनुसार हरेन्द्र पांडेय के साथ उनके किसी पड़ोसी का विवाद है। बात बढ़ी तो दोनों पक्ष के लोग भिड़ गए। वहां एक पक्ष से तिलकधारी पांडेय भी पहुंचे थे। सो वे भी इसके शिकार हो गए। उनको बचाने बेटा आगे आया। उसके साथ भी मारपीट हुई।

इतना होने के बाद अफवाह फैली की सिमरी में चाकूबाजी हुई है। लेकिन, पूछने पर सिमरी के थानाध्यक्ष कमल नयन ने कहा मारपीट की सूचना है। दोनों पक्ष के लोग उपचार के लिए सदर अस्पताल गए हैं। अभी किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अस्पताल से लौटने के बाद लोग अपना पक्ष रखने की बात उन लोगों ने कही है। पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। इस विवाद की मूल वजह पुरानी अदावत ही है। ऐसा सूत्रों का कहना है। हालांकि घायलों में किसी की हालत नाजुक है, यह बात पुष्ट नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here