19वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज पटना के आकाश राज और मैन ऑफ द मैच बने पटना के ससीम राठौर बक्सर खबर। ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित 19वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पटना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुजफ्फरपुर को 96 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया और 19 वर्षों में पहली बार इस प्रतियोगिता में चैम्पियन बना। रणजी खिलाड़ी से सजी पटना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लगभग 200 की रन रेट की औसत से शिर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों ने विपिन सौरव 53 रन, जबकि समीम राठौर और मंगल महरूम ने 40-40 रन बनाए। मुजफ्फरपुर की तरफ से आदित्य और हंसराज ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में, मुजफ्फरपुर की टीम 14.3 ओवर में मात्र 134 रनों पर ढेर हो गई। उनकी ओर से अतुल प्रियंका ने 35 रन और सुदर्शन ने 27 रन बनाए। पटना के शमीम राठौर की घातक गेंदबाजी ने विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने 5 विकेट झटके, जबकि सूरज कश्यप ने 2 और आकाश, आदित्य, कुंदन ने 1-1 विकेट लिए।
टूर्नामेंट का आयोजन बक्सर ही नहीं बल्कि पूरे शाहबाद और पूर्वांचल क्षेत्रों के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज और चर्चित समाजसेवी फैज अहमद की स्मृति में आयोजित किया जाता है,जिसका फाइनल मैच उनके पुण्य तिथि 17 जनवरी को कराया जाता है। उनकी याद में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में खेल प्रेमियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। फैज मेमोरियल टूर्नामेंट ने एक बार फिर साबित किया कि खेल भावना के साथ युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का यह मंच कितना महत्वपूर्ण है। पटना की जीत ने इस टूर्नामेंट को यादगार बना दिया और इस जीत के साथ टूर्नामेंट का समापन किया गया।
विजेता टीम पटना को 1 लाख रुपये की नकद राशि और ट्रॉफी दी गई। उपविजेता टीम मुजफ्फरपुर को 50,001 रुपये की नकद राशि प्रदान की गई। मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड पटना के आकाश राज,मैन ऑफ द मैच का खिताब पटना के ससीम राठौर , बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड पटना के मंगल महरूर , बेस्ट बॉलर का अवार्ड मुजफ्फरपुर के हर्ष राज, बेस्ट कैच पकड़ने का अवार्ड पटना के मोहम्मद आलम, बेस्ट विकेट कीपर का अवार्ड पटना के विपिन सौरभ और बेस्ट फील्डर का अवार्ड मुजफ्फरपुर के असफान खान को मिला।
फाइल मैच में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार और विशिष्ट अतिथि सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी व इनाम की राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ अरुण कुमार ने फैज अहमद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “फैज एक प्रेरणा हैं, और उनकी स्मृति में आयोजित यह टूर्नामेंट खेल प्रेमियों के लिए अद्वितीय अवसर है।” फाइल मैच खेलने आए रणजी खिलाड़ी विपिन सौरभ, ससीम राठौर, मंगल महरूर सहित कुल छह खिलाड़ियों को जिला क्रिकेट संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। माखन भोग हीरो के प्रोपराइटर ने खिलाड़ियों को हेलमेट और मिष्ठान भेंट किए।आयोजन समिति के सदस्य संजय राय, गुड्डू सिंह, फसीह आलम, नंदू पांडेय और अन्य ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन अखिलेश पांडेय ने किया।