-नगर परिषद काट रहा पांच से 15 सौ रुपये तक की रसीद
बक्सर खबर। सड़क पर अतिक्रमण फैलाने वालों के खिलाफ नगर परिषद ने जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है। सोमवार को भगत सिंह चौक से लेकर पीपी रोड के इलाके में यह अभियान चला। छोटे दुकानदारों से पांच सौ और ज्यादा कचरा फैलाने वालों से लगभग पन्द्रह सौ रुपये तक वसूला गया। पूछने पर जुर्माना ले रहे लोगों ने बताया पिछले एक माह से शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है।
उसी समय लोगों को आगाह किया गया है। अपना सामान अपनी दुकान में रखें। आगे नहीं बढ़े और सड़क किनारे बनी नाली को पार न करें। उसके पीछे ही रहें। बार-बार चेतावनी के बाद भी लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे। इसके खिलाफ सोमवार से जुर्माना वसूलने का अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान भगत सिंह चौक के समीप नप पदाधिकारी प्रेम स्वरुप दुकानदारों को चेतावनी देती दिखी।
उन्होंने कहा हमारा प्रयास है, लोग स्वयं ही नियमों की अनुरुप कार्य करें। इससे उन्हें भी सुविधा होगी और हमें भी नाहक परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। पूछने पर उन्होंने कहा शहर के सभी मार्गों में यह अभियान चलेगा। हालांकि कई जगह दुकानदार जुर्माना वसूलने वालों से बहस करते देखे गए। और जहां टीम नहीं पहुंची थी। वहां के दुकानदार जल्दी-जल्दी अपना सामान समेट रहे थे। नगर परिषद के अनुसार कुल 9 दुकानदारों से लगभग 11 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है।