-10 तारीख को हुए तालाबंदी मामले में 24 नामजद
बक्सर खबर। चौसा थर्मल पावर परिसर में तोड़फोड़ व आगजनी करने वाले लोगों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। पूछने पर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि 39 लोग नामजद किए गए हैं। इसके अलावा 300 अज्ञात लोगों को भी इसमें शामिल किया गया है। हालांकि यह मामला सिर्फ उपद्रव तक ही सीमित नहीं है। इसमें सरकारी संपती को नुकसान पहुंचाने, पुलिसवालों पर हमला करने की धाराएं भी लगी हैं।
वहीं 10 तारीख को थर्मल पावर के गेट पर ताला जड़ काम बंद कराने से जुड़े मामले में चौसा के सीओ बृजबिहारी कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सूचना के अनुसार प्राथमिकी संख्या 15/23 में 24 नामजद व 300 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। उसी मामले में गिरफ्तारी के लिए मंगलवार की रात पुलिस ने बनारपुर गांव के अशोक तिवारी के यहां छापामारी की थी। क्योंकि वे भी इसमें नामजद थे। लेकिन, मारपीट का वीडियो सामने आ गया और पूरी कहानी पलट गई।