-आरपीएफ ने बरामद कर सौंपा परिवार को
बक्सर खबर। पटना से बक्सर की तरफ आ रही अप सिकंदराबाद एक्सप्रेस (12792) में तीन बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए। जब इसकी सूचना आरपीएफ बक्सर की टीम को मिली। दोपहर 1:46 में जब ट्रेन यहां पहुंची तो बच्चों की तलाश शुरू हुई। एस चार बोगी के बर्थ संख्या डी वन वह बच्चे मिले। उन्हें यहीं उतार लिया गया। उनके द्वारा एक नंबर मिला। उस नंबर पर आरपीएफ टीम ने संपर्क साधा तो
बच्चों की नानी आरती देवी, ग्राम बरिसवन, थाना शाहपुर, जिला भोजपुर से बात हुई। उन्हें आरपीएफ पोस्ट में बुलाया गया। बच्चों ने पूछताछ में बताया उनके नाम सुप्रिया (6 वर्ष), अंकित राय (3वर्ष) पिता मंटू राय, ग्राम बहोरनपुर, थाना शाहपुर व तीसरी बच्ची आराध्या राय (5 वर्ष) पिता रामानुज राय, ग्राम बहोरनपुर, थाना शाहपुर, जिला भोजपुर है। इतना सब होते-होते उनकी नानी भी बक्सर पहुंच गई। बच्चे उन्हे सौंप दिए गए।