बक्सर खबर। बारात जा रहे लोगों की बस पुराना भोजपुर चौक पर जाम में फंस गई। कुछ लोग नीचे उतरे और जाम से बस को निकालने का प्रयास करने लगे। इसी बीच कुछ स्थानीय लोगों के साथ उनका विवाद हो गया। फिर क्या था, स्थानीय लोगों ने मिलकर बारातियों को जमकर पीटा। घटना गुरुवार की रात पुराना भोजपुर चौक पर हुई। किसी तरह बाराती वहां से जान बचाकर भागे। मारपीट के दौरान स्थानीय लोगों ने आधा दर्जन बारातियों के रुपये, मोबाइक आदि छीन लिए। घटना में नावानगर थाना क्षेत्र के चनवथ गांव निवासी बारात मालिक जितेंद्र सिंह, भतीजा धीरज और संतोष जख्मी हो गए। किसी तरह वाहन पर बैठे बाराती जान बचाकर वहां से भाग खड़े हुए।
पीड़ित बारात मालिक ने नया भोजपुर ओपी थाने में आवेदन देकर पुराना भोजपुर निवासी बबन चैधरी, फूटी चैधरी, मगन चैधरी, जयदरथ, सुधीर चैधरी सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। जितेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि भतीजे की शादी में बारात जा रही थी। रात में पुलिस को इसकी सूचना मिली। नया भोजपुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों का जाम हटाया। जबकि आरोपी फरार हो गए। ओपी प्रभारी ऋषिकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है।