-निलंबित करने की सूचना, कर्तव्य में लापरवाही का आरोप
बक्सर खबर। राजपुर प्रखंड में बुधवार को मतदान चल रहा था। इस दौरान बूथ संख्या 101 पर गड़बड़ी देखी गई। इस वजह से उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजपुर के पीठासीन पदाधिकारी राजेश प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। हालांकि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इसकी जानकारी नहीं दी। लेकिन, राज्य निर्वाचन आयोग ने शाम में पीसी आयोजित कर दूसरे चरण का ब्योरा दिया।
जिसमें यह पता चला कि राजपुर के एक पीठासीन पदाधिकारी को निलंबित किया गया है। इस संबंध में पूछने पर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्र ने बताया कि उनके खिलाफ कर्तव्य में लापरवाही का आरोप है। जिस कमरे में मतदान हो रहा था। उसके अंदर उन्होंने अपने पुत्र को बैठा रखा था। जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों के खिलाफ है। वहीं निरोधात्मक कार्रवाई के दौरान 21 लोगों को अपराह्न तीन बजे तक थाने में रोक कर रखा गया था।