-घर में रखा शादी का सामान जबरन उठा ले जाने भी लगा है आरोप
बक्सर खबर। रामपुर पंचायत के मुखिया पति समेत पांच के खिलाफ नावानगर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई है। केसठ प्रखंड के रामपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार पाण्डेय ने यह आरोप लगाया है। उनके अनुसार रामपुर मुखिया पति समेत पांच अन्य उनके दरवाजे पर आ धमके और उन्हें गाली देने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट की और जान मारने की धमकी दी।
प्राथमिकी के अनुसार हरि शंकर पाण्डेय, कुमार गौरव एवं पंकज पाण्डेय पास के सुरेंद्र कुमार पाण्डेय के दालान से निकल कर आए। मारपीट करने के बाद उन लोगों ने एक कमरे का ताला तोड़ दिया। उसमें रखे शादी का सामान, बर्तन समेत 50 हजार रुपये का सामान जबरन उठा ले गए। मैं वहां से जान बचाकर भागा और स्थानीय चौकीदार एवं सरपंच को इसकी जानकारी दी। हालांकि इस विवाद का सच क्या है। इसका पता पुलिस लगा रही है। वहीं सूत्रों का कहना है विवाद एक शौचालय को लेकर है। मुखिया वगैरह का कहना है कि वह सरकार जमीन में बना है। जबकि प्रमोद पांडेय का कहना है वह वर्षो पुराना है और मेरे निजी जमीन में बना है।