-प्रचार के दौरान प्रशासनिक अधिकारी दिखा रहे हैं सख्ती
बक्सर खबर। चुनाव प्रचार के दौरान नियमों की अनदेखी करने के कारण डुमरांव प्रखंड के दो प्रत्याशियों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। प्रशासनिक सूचना के अनुसार चिलहरी पंचायत की सरपंच प्रत्याशी प्रीति देवी के खिलाफ नया भोजपुर ओपी में शिकायत दर्ज कराई गयी है।
पुलिस टीम औचक निरीक्षण में चिलहरी जा रही थी। तभी उसे एक ट्रैक्टर पर प्रचार का पोस्टर लगा दिखा। जांच में पता चला, बगैर अनुमति के वाहन पर प्रचार हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ मुगांव पंचायत के मुखिया प्रत्याशी ललु सिंह के घर पर माइक बज रहा था। डुमरांव के सीओ सुनील वर्मा के अनुसार बगैर अनुमति के उनके घर पर चार-चार माइक के भोपु लगे थे। उनके खिलाफ भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला कोरानसराय थाने में दर्ज कराया गया है।