नजराना लेने वाले कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

0
788

-एडीएम की जांच रिपोर्ट आने के बाद हुई कार्रवाई
बक्सर खबर। सेवानिवृत कर्मचारी से रिश्वत लेने के आरोप में कोषागार का लिपिक दोषी पाया गया है। डीएम अमन समीर के आदेश पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। यह सूचना आज शनिवार को जन संपर्क विभाग ने जारी की। पत्र में इस बात का उल्लेख है। कोषागार में कार्यरत रत्नेश कुमार जो डाटा ऑपरेटर हैं। उनके द्वारा अवैध राशि लेने का वीडियो 28 अगस्त को वायरल हुआ था। डीएम ने इसकी जांच अपर समाहर्ता चन्द्रेशखर झा को दी थी।

उन्होंने जांच कर अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। जिसमें लेनदेन को अनुचित बताया गया है। दोषी पाए गए कर्मी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जिसके आधार पर उन्हें न्यायालय से दंड मिल सके। विभागीय पत्र में यह चेतावनी भी जारी की गई है। सरकारी सेवा में कार्यरत कोई भी पदाधिकारी अथवा कर्मचारी अगर ऐसी हरकत करते हैं। तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। ज्ञात हो कि उक्त कर्मी ने देवकुली गांव के सेवानिवृत कर्मी सरयू ओझा से पेंशन पेपर बनाने के लिए नजराना लिया था।
आप देख सकते हैं घटना का वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here