बैंक फ्रॉड में सवा करोड़ का एफआईआर

0
364

-पूर्व प्रबंधक नामजद, कुछ और भी आएंगे लपेटे में
बक्सर खबर। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक आशा पडऱी में हुई धोखाधड़ी का मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है। इसको लेकर बैंक के रिजनल अधिकारी के आवेदन पर गुरूवार की शाम सिमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमें शाखा प्रबंधक रविशंकर को आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा अज्ञात का उल्लेख भी किया गया है।

क्योंकि बैंक फ्रॉड में कैशियर का फंसना भी लगभग तय है। कुछ और लोगों का नाम भी इसमें आ सकता है। जिनके खाते में बैंक से मोटी रकम ट्रांसफर हुई है। फिलहाल प्राथमिकी में एक करोड़ दस लाख रुपये का जिक्र किया गया है। लेकिन, बैंक ने कहा है, जांच चल रही है। राशि और ज्यादा हो सकती है। सिमरी पुलिस ने पूछने पर कहा, शिकायत दर्ज हो गई है। जांच भी शुरू हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here