-नियमों का रखे ध्यान नहीं तो होना होगा परेशान
बक्सर खबर। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में अभी तक सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। 29 सितम्बर से लेकर नामांकन दाखिला के अंतिम दिन ऐसा हुआ। आठ अक्टूबर को दो लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज हुई थी। उसके बाद से कोई मुकदमा नहीं हुआ। लेकिन, ऐसा कभी भी हो सकता है। अगर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार आठ अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी व रालोसपा प्रत्याशी निर्मल कुशवाहा के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी हुई।
जिसमें बगैर अनुमति के पार्टी के झंडे का इस्तेमाल करने का आरोप है। इससे पहले छह अक्टूबर को भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अमित पांडेय के खिलाफ नगर थाने में एवं पांच अक्टूबर को कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष करुणा निधि दुबे के खिलाफ मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के खिलाफ इटाढ़ी में, वंचित समाज पार्टी के खिलाफ ब्रह्मपुर व नया भोजपुर ओपी में राजद के अजीत यादव के खिलाफ प्राथमिकी हुई है। इस लिए सभी उम्मीदवार और नेता इस पर ध्यान दें। नियमों का पालन करें आयोग तथा निवार्ची अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए निर्देशों का अनुपालन करें।