-गंदगी से भरे नालें को साफ करने के लिए लोगों ने किया था दो दिन पहले प्रदर्शन
बक्सर खबर। शहर के गजाधरगंज मोहल्ले में नाली का पानी गली में बह रहा था। इससे परेशान लोगों ने नगर परिषद को ज्ञापन दिया। लेकिन, जब वहां किसी ने नहीं सुनी तो गुस्साए लोगों ने स्टेशन रोड को जाम कर दिया। लगभग चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा। इस मामले में अनुमंडल प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर को दिया है। आदेश में कहा गया है कि कल्लू, सिडू, दीपक, पप्पू समेत अज्ञात सौ लोगों ने सड़क जाम किया था।
जो की गैर कानूनी कदम है। ऐसा करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इसकी रिपोर्ट भेजें। जिससे जिला प्रशासन को कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी जा सके। प्रशासन का मानना है कि इन दिनों बात-बात पर लोग सड़क जाम कर रहे हैं। जो गैर कानूनी कदम है। इसके लिए दंड का प्रावधान है। बावजूद इसके कुछ लोग आए दिन ऐसा करते हैं। अब ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे।