– महिला की शिकायत पर हुई कार्रवाई, कोर्ट ने दिया आदेश
बक्सर खबर। नगर थानाध्यक्ष दिनेश मलाकार के खिलाफ एससीएसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। हालांकि उसमें कुल चार लोगों का नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार यह मामला न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ है। घटना जनवरी माह की है। गजाधर गंज की रहने वाली शिव मूर्ति देवी न्यायालय में परिवाद दायर किया था। उनका आारोप था कि घटना के दिन वह सड़क किनारे सामान लेने गई थी। घर लौटने के दौरान गणेश कुमारी की पत्नी व बेटी मनीषा ने उनके साथ मारपीट की। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया।
गले से सोने की चेन व पर्स से रुपये निकाल लिए। इसकी शिकायत उन्होंने नगर थाने में की। टाउन पुलिस ने उन्हें टहलाती रही। जांच के नाम पर मुकदमा नहीं हुआ। इसके बाद वह न्यायालय की शरण में गई। न्यायालय ने यह आदेश दिया कि मामला जाति का है तो एससीएसटी थाना प्राथमिकी करे। परिवाद में नगर कोतवाल का नाम था सो उन्हें भी इसका आरोपी बना दिया गया है। सूत्रों ने बताया तीन-चार दिन पहले ही इसकी प्राथमिकी दर्ज हुई है। हालांकि पूरी घटना एक सवाल जरुर खड़े कर रही है। यह मामला दलित उत्पीड़न का है या लूट का या फिर दोनों का। वैसे पुलिस के अनुसार धाराएं दोनों लगी हैं।