-भूंसा बनाने के लिए खेत में चल रही थी मशीन, किसान परेशान
बक्सर खबर। न जाने किसने लापरवाही की और उसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा। क्योंकि एक चिंगारी ने 25 बीघे में लगी गेहूं की फसल को देखते ही देखते राख कर दिया। हालांकि मदद के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची। स्थानीय लोगों ने भी मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया। यह वाकया इटाढ़ी थाना के खखडही गांव का है। सूचना के अनुसार रविवार की दोपहर गांव के बधार में भूंसा बनाने वाली मशीन चल रही थी। आस-पास कई किसान व मजदूर मौजूद थे। दोपहर का वक्त था।
इसी दौरान किसी ने माचीस जलाकर कुछ नशीला पदार्थ पीने का प्रयास किया। लेकिन, उस चिंगारी ने लगभग 25 बीघे में लगी गेहूं की फसल को राख कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मुरलीधर उपाध्याय का बीस बीघा, तेजन चौधरी व मारकंडे चौधरी का लगभग दो-दो बीघे का नुकसान हुआ है। लोग इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने यह कह कर शिकायत लेने से मना कर दिया कि आप लोगों में से कुछ ने दमकल कर्मी के साथ अभद्रता की है। मैं आप लोगों पर कार्रवाई करूंगा।