श्रमजीवी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में अफरा-तफरी

0
1882

– बक्सर में खडा कर इंजन को किया बोगियों से अलग
बक्सर खबर । दिल्ली की तरफ जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस के इंजन में शनिवार को अचानक आग लग गई। ट्रेन को बक्सर के प्लेटफार्म नंबर 3 पर किनारे खड़ा किया गया। हालांकि इसमें किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। लेकिन हालात को देखते हुए इंजन को बोगियों से अलग किया गया। इस वजह से दिल्ली जाने वाली ट्रेन बक्सर स्टेशन पर खड़ी है। वाकया दोपहर लगभग 1:00 बजे का है

ब्रेक बिल्डिंग के कारण लाल हुआ पहियासूत्रों की माने तो आरा से बक्सर की तरफ रवाना होने के कुछ देर बाद ही पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा। बिहियां स्टेशन के समीप यात्रियों की नजर उस पर पड़ी उन लोगों ने तत्काल कंट्रोल को इसकी सूचना दी। इसका कारण ब्रेक बैंडिंग बताया जा रहा है। स्थिति की नजाकत को देखते हुए चालक दल ट्रेन को बक्सर स्टेशन तक धीरे-धीरे ले आया। फिलहाल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी है उसे किसी दूसरे गाड़ी के इंजन के सहारे आगे भेजने की तैयारी है। वहीं भरी दोपहरी में परेशान यात्री इसको लेकर रेलवे को कोस रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here