दलित बस्ती में लगी आग, दर्जनों परिवार प्रभावित

0
185

-मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय मुखिया ने किया लोगों का सहयोग
बक्सर खबर। राजपुर थाना के कुसही गांव के दलित बस्ती में रविवार को अचानक आग लग गई। इस वजह से दर्जनों घर जल गए। सूचना के अनुसार इस घटना की वजह से लगभग एक दर्जन से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। वैसे ग्रामीणों की माने तो 25 से 30 लोग प्रभावित हुए हैं। यह गांव अकबरपुर पंचायत के अंतर्गत आता है। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली के शॉट सर्किट से आग लगी।

आग की लपटों को देखकर लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। लेकिन, दोपहर का वक्त था। धूप तेज थी और हवा भी चल रही थी। जिसने कुछ ही देर में बस्ती में कोहराम मचा दिया। हालांकि ग्रामीणों ने आस-पास के बोरिंग को चालू कर किसी तरह आग पर काबू पाया। कुछ लोगों ने फोन से इसकी सूचना राजपुर थाना को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी व पीड़ित परिवार के सदस्य

मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस भी पहुंची। आगजनी की इस घटना में लोगों के घर में रखा अनाज, कपडे जल गए हैं। कोई व्यक्ति हताहत नहीं है। जिन लोगों का घर जला है उनमें फूलन मुसहर, सकील मुसहर, जोगाडी मुसहर, पिंटू मुसहर, राधेश्याम, भुंडी मुसहर, धर्मेंद्र मुसहर,अरबिंद मुसहर,शिवलाल मुसहर, सुरेंद्र मुसहर, बीरबल मुसहर,सत्येंद्र मुसहर,ज्ञानी मुसहर,जितेंद्र मुसहर,भरत मुसहर आदि लोग शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here