-आग की भेंट चढ़े कम्प्यूटर व कई जरुरी फाइलें
बक्सर खबर। सिमरी प्रखंड कार्यालय में सोमवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह आम तक पहुंची। खबर की तस्दीक के लिए जब संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क का प्रयास किया गया तो उनका सरकारी नंबर बंद मिला। हालांकि प्रखंड कार्यालय से इसका सनहा दर्ज करने के लिए थाने को आवेदन दिया गया है।
जिसमें यह बताया गया है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए बने कमरे में रात के वक्त आग लग गई थी। इस वजह से वहां काफी नुकसान हुआ है। उसमें रखे कम्प्यूटर व अन्य उपकरण जल गए हैं। अनुमानत: इसकी लागत पांच लाख रुपये तक की हो सकती है। स्थानीय पत्रकारों से बात करने पर पता चला कि कुछ फाइलें भी जली हैं। हालांकि किस-किस योजना की फाइलों को नुकसान पहुंचा है। उसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। कम्प्यूटर कक्ष को देखने वालों ने बताया वहां रखे कम्प्यूटर, लैपटाप, इनवर्टर आदि को नुकसान हुआ है।