‌‌‌ खेतों में लगी आग ने मचाई तबाही, लाखों का नुकसान

0
1539

-गेहूं काटने के दौरान बिझौरा व ताजपुर के बधार में सैकड़ों बीघे की सफल राख
बक्सर खबर। गेहूं की कटाई के दौरान उठी चिंगारी ने किसानों के अरमान खाक कर दिए। सोमवार की दोपहर इटाढ़ी थाना के बिझौरा, ताजपुर व बकसड़ा गांव के बधार में ऐसा हुआ। ग्रामीणों से मिली सूचना के अनुसार हार्वेस्टर से फसल काटी जा रही थी। मौके पर कुछ किसान भी मौजूद थे। जो अपनी फसल वहां से ट्रैक्टर द्वारा ले जा रहे थे। तभी अचानक वहां पड़े गेहूं के डंठल में आग लग गई। पछुआ हवा ने देखते ही देखते उसे विकराल रुप दे दिया।

किसान मदद के लिए चिल्लाने लगे। अग्निशमन दल के लोगों को फोन किया जाने लगा। लेकिन, उनकी तरफ से कोई बेहतर रिस्पांस नहीं मिला। हालांकि इटाढ़ी थाने की टीम ने तत्परता दिखाई। वहां थाने में मौजूद वाहन को तत्काल घटनास्थल पर रवाना किया गया। लेकिन, आग इतनी भयावह थी कि वह उसने देखते ही देखते सैकड़ो बीघे में लगी गेहूं की फसल को राख कर दिया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों रुपये की क्षति हुई है। आग की लपटों की चपेट में आया हार्वेस्टर भी जल गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here